बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के बागबाड़ा में 13 वर्षीया 9वीं की छात्रा आंचल कुमारी व कपस्या मोहल्ला में नारियल बिक्रेता युवक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पहली घटना एक सितंबर को सदर प्रखंड क्षेत्र की पचंबा पंचायत के बागबाड़ा गांव है। जहां धमेन्द्र महतो की 13 वर्षीय पुत्री आंचल ने गले में फंदा लगा ली थी। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि धमेन्द्र महतो की पत्नी अपनी बेटी को मोबाइल का गेम खेलने से मना किया व पढ़ने के लिए दबावा बनाया तो वह गले में फंदा लगाकर झुल गयी। आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया ...