फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- पलवल। फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने यमुना में जलस्तर बढ़ने और बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बागपुर मोहना में सड़क कटाव की स्थिति देखी और ग्रामीणों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थिति सामान्य होने तक प्रभावित लोगों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं लगातार मिलती रहें। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रभावित गांवों में सुरक्षित ठिकाने बनाए गए हैं जहां लोगों और उनके पशुओं के लिए रहने और चारे की व्यवस्था है। प्रशासन की टीमें लगातार फील्ड में रहकर स्थिति की निगरानी कर रही हैं। मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...