फरीदाबाद, जनवरी 26 -- पलवल। जिले के गांव बागपुर में मंगलवार को रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। विभागीय स्टॉलों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रवक्ता के मुताबिक यह कार्यक्रम खंड बडौली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सायं 5 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त करेंगे। रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। ग्रामीण अपनी व्यक्तिगत और गांव से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के सामने रख सकेंगे। समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर महीने जिले के किसी ...