अररिया, जनवरी 31 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद सरावगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ट्वीट करके बागपत के बड़ोत में जैनधर्म के पहले तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के निर्वाणोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुए हादसे में मृत सात श्रद्धालुओं के आश्रितों को भी महाकुंभ की तर्ज पर 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। वही सकल जैन समाज के संयोजक बच्छराज राखेचा ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है तथा कहा कि अल्पसंख्यक जैन समाज को भी हादसे में अपनी जान गंवा चुके श्रद्धालुओं को सरकार मुआवजा दे,ताकि उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...