बागपत, सितम्बर 15 -- मेरठ जिले से अलग होकर 15 सितंबर 1997 को जिला बागपत अस्तित्व में आया। जिस समय बागपत जिले का गठन हुआ, उस समय विकास के नाम पर यहां ऐसा कुछ नहीं था जिसके दम पर इतराया जा सके, लेकिन उसके बाद जिस तरह से जिले ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित किया, वह वास्तव में हैरत कर देने वाला है। हिंदुस्तान संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए गणमान्य लोगों ने इस बात को स्वीकार किया कि सभी के सम्पूर्ण सहयोग और समर्पणभाव से आज बागपत ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, परिवहन आदि सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। केंद्र और प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में जिला बागपत भी अग्रणी सूची में शामिल हैं। दिल्ली के सबसे नजदीक होने का लाभ बागपत को तेजी से मिल मिलना भी रहा है। यही कारण है कि अब बागपत को सेटेलाइट सिटी बनाने का काम तेजी स...