बागपत, जून 18 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे का बागपत से शामली तक दोबारा से डामरीकरण होने जा रहा है। इसके लिए एनएचएआई ने 170 करोड़ रुपये का टैंडर जारी किया है, जो अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं, डिवाडरों के साथ ही हाइवे की सड़क पर बने शेल्डरों की दोबारा से पुताई होगी। जबकि हाइवे पर जल निकासी के लिए भी 10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। जिसके बाद वाहन चालकों को जलभराव की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बागपत की सीमा डूंड़ाहैड़ा से शुरू होती और ककड़ीपुर सीमा का अंतिम चेकपोस्ट है। इसके बाद शामली का क्षेत्र शुरू हो जाता है। वर्ष 2019 में हाइवे का निर्माण शुरू हुआ था, जो वर्ष 2022 में पूरा हुआ था। इसी दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस हाइवे को 709बी नेशनल हाइवे का दर्जा दिया था। 155 किलोमीटर लंबे नेशनल...