सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- भदैंया, संवाददाता। सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन पर भदैया क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बागपत से बेगमपुरा संदेश लेकर निकली पद रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने संत रविदास के अनुयायियों का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए जलपान कराया। बताया गया कि यह पदयात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के लुहारी गांव से शुरू होकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मस्थल सीर गोवर्धनपुर (वाराणसी) के लिए निकली है। पद रथयात्रा हनुमानगंज बाजार से होकर गुजरी, जहां श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। इस पद रथयात्रा में कुल सात अनुयायी शामिल हैं, जो एक ट्रैक्टर पर संत रविदास की प्रतिमा को विराजमान कर पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वे जगह-जगह रुककर लोगों को संत रविदास के जीवन दर्शन और उनके संदेशों ...