बागपत, जुलाई 31 -- बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने प्रदूषित हो रही हिंडन और काली नदी का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने मांग उठाई कि नदी किनारे लगे उद्योग धंधों पर कार्रवाई की जाए। परियोजना बनाकर नदियों की सफाई कराई जाए। लोकसभा में बोलते हुए बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने बताया कि हड़प्पा सभ्यता की गवाह रही 3500 साल पुरानी हिंडन नदी अब मैली ही नहीं जहरीली भी हो गई है। बीमारी के खौफ से लोग आचमन करने से भी डरते हैं। इसके लिए सरकारें ही नहीं हम और आप भी जिम्मेदार हैं। आसपास के ग्रामीणों ने हिंडन की सफाई की मांग करने के बजाए मुंह मोड़ रखा है। गंदगी और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। हिंडन नदी छह जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा में करीब 400 किलोमीटर दूरी में बहती है। लोग रीति रिवाज निभाने के लिए हिंडन किनार...