मेरठ, अगस्त 20 -- बागपत लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मंगलवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनसे मोहिउद्दीनपुर में आरआरटीएस स्टेशन (नमो भारत) बनाने की मांग की। सांसद ने बताया दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस परियोजना पूर्ण होकर रैपिड रेल संचालन प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र में एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया है। यह टाउनशिप आधुनिक शहरी सुविधाओं से युक्त होकर भविष्य में उद्योगपतियों, पूंजी निवेशकों एवं रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र बनने जा रही है। इसके अलावा मोहिउद्दीनपुर में शुगर मिल होने के कारण यह क्षेत्र लगभग चार दर्जन गांवों का प्रमुख केंद्र है, इसके बावजूद यहां आरआरटीएस का कोई स्टेशन प्रस्तावित नहीं किया। निकटतम स्टेशन...