मेरठ, जुलाई 15 -- बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने रविवार को गंगनहर स्थित गुरुकुल देवऋषि में पौधरोपण किया। उन्होंने गुरुकुल प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। प्रोफेसर मनोज सिवाच ने भी पौधरोपण किया। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने गुरुकुल के छात्रों को वृक्षों की महत्ता के बारे में जानकारी दी और सभी से पौधरोपण करके पर्यावरण बचाने का आह्वान किया। गुरुकुल प्रबंधन ने सांगवान को शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया। इस दौरान कल्लु राणा, उपेन्द्र धामा, राजेन्द्र, वीरेन्द्र कुमार, नरेश मल्लापुर, डा. वीरेन्द्र सिंह गंगवार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...