मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। बागपत रोड पर निर्माणाधीन कॉलोनी में रखे गेल कंपनी के प्लास्टिक पाइपों में बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास का पूरा इलाका धुएं की चपेट में आ गया। दमघोंटू धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। शहर के दूसरे छोर से भी धुआं आसमान में दिखाई दे रहा था। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बिजली के तीन खंभे भी आग की चपेट में आ गए और फायर टीम के ऊपर जा गिरे। इससे वहां भगदड़ मच गई। करीब दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेलवे रोड थानाक्षेत्र में बागपत रोड पर बागपत अड्डे के सामने एक निर्माणाधीन कॉलोनी है। कॉलोनी में कुछ लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं। यहां गेल कंपनी की अंडरग्राउंड लाइन डालने के लिए प्लास्टिक के काफी पाइप रखे थे। बुधवार दो...