संवाददाता, अप्रैल 24 -- यूपी के बागपत में हाईवे पर कार सवार दंपति का अपहरण करके पति के सामने महिला से रेप किया गया। वारदात दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुई। मामले में तीन आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। इस घटना में पीड़िता के पति की पहली पत्नी पर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति की पहले भी शादी हुई है और आरोप है कि पहली पत्नी ने ये घटना करवाई है।दो पत्नियों के विवाद में घटना घायल पति की दो पत्नियों है। दोनों उसके पास ही रहती हैं। दूसरी शादी को लेकर पहली पत्नी और उसके बीच विवाद बना हुआ है। आरोप है कि इसी विवाद में उसने अपने भाइयों से यह घटना कराई है। यह भी पढ़ें- हाईवे पर टायर में गोली मारकर रोकी कार, दंपति का अपहरण कर पति के सामने रेपऑडियो परिजनों को भेजी जिस समय पति-पत्नी की कार को घेरा गया तभी उन्होंने मोबाइल फोन पर ऑडियो ...