मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ-बागपत हाईवे पर सिंघावली अहीर थाने के पास शुक्रवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में मेरठ निवासी शिक्षक समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। नया गांव निवासी असलम ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी रेशमा दोनों बेटियों को लेकर मेरठ के भलसोना गांव में मायके गई थी। शुक्रवार सुबह असलम बाइक से रेशमा को लेने ससुराल जा रहा था। वहीं, कंकरखेड़ा निवासी विपुल बाइक से घर आ रहे थे। विपुल केबीएम स्कूल सिंघावली अहीर शिक्षक पद पर तैनात थे। सिंघावली अहीर थाने के पास पेट्रोल पंप के सामने दोनों की बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में असलम और विपुल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी ...