बागपत, मई 17 -- नवजात शिशुओं को जन्म के प्रथम क्षणों में जीवनदायिनी सांस सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं लिटिल फीट फाउंडेशन के सहयोग से साँस अभियान की शुरुआत की गई। डीएम अस्मिता लाल की पहल पर जिला अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें नवजात पुनर्जीवन विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के डिलीवरी स्टाफ को नवजातों की जीवनरक्षा संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, जिससे समय पर देखभाल कर शिशुओं की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह सहित संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ------- स्कूल वाहनों की फिटनेस व ओवरलोडिंग पर डीएम सख्त डीएम अस्मिता लाल...