बदायूं, जून 13 -- दहगवां, संवाददाता। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव दानपुर के रहने वाले 25 वर्षीय ह्रदेश पुत्र ओमप्रकाश की बागपत में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह नोएडा की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत था। गुरुवार सुबह वह गाड़ी लेकर बागपत की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में सड़क पर पलटे एक ट्रक से उसकी गाड़ी टकरा गई। भिड़ंत के दौरान गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बागपत पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जैसे ही शव गांव लाया गया, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में मंझला था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। ह्रदेश अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए नोएडा में ट्रक चालक का कार्य कर रहा था।...