बागपत, अक्टूबर 6 -- बागपत में अब वीआईपी वाहनों का पंजीकरण यूपी 17 एबी नहीं, बल्कि यूपी 17 एसी से होगा। परिवहन विभाग ने गत वर्ष शुरू की गई यूपी 17एबी सीरीज को अब लॉक कर दिया गया है। बता दें कि जिले में यूपी 17एबी सीरीज के चार हजार से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। बागपत में वाहनों का पंजीकरण यूपी 17 सीरीज से होता है। वर्ष 2024 में परिवहन विभाग ने बागपत में वाहनों का रजिस्ट्रेशन यूपी 17एबी सीरीज से शुरू किया था। जिसके अंतर्गत 9999 वाहनों का पंजीकरण होना था। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन कार्यालय बागपत में सात अक्तूबर से वाहनों के पंजीकरण की नई सीरीज यूपी 17एसी प्रारंभ हो रही है। अभी तक यूपी 17एबी सीरीज के अंतर्गत पंजीयन चिन्ह आवंटित किए जा रहे थे। सोमवार को विभाग ने इस सीरीज को लॉक कर दिया है। अब नए वाहन जो परिवहन श्रेणी के ह...