बागपत, अक्टूबर 29 -- डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक हुई। जिसमें राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में देश के 12 राज्यों में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इस विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके पहले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था। लगभग 22 वर्ष के अंतराल के बाद पुनः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। बताया कि जनपद में मतदाता सूची को शुद्ध व समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ पुनरी...