बागपत, अप्रैल 26 -- उद्यान विभाग द्वारा इस वर्ष एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत 300 हेक्टेयर क्षेत्रफल में शाकभाजी, फूलों और फलों की खेती कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को लागत का 40% अनुदान प्रदान करेगी। उद्यान विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बागवानी फसलों में आत्मनिर्भर बनाना है। इस वर्ष विशेष रूप से आम, अमरूद, नींबू, स्ट्रॉबेरी और फूलों की खेती को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक किसानों को बागपत जिला उद्यान कार्यालय पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए किसान भाईयों को अपनी फरद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और दो फोटो लानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...