लखनऊ, नवम्बर 14 -- प्रदेश सरकार बागपत जिले में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए मत्स्य विभाग की भूमि नि:शुल्क चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को गुरुवार को मुख्यमंत्री .योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई। बागपत में पीपीपी मोड पर नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जिले की बागपत तहसील के अंतर्गत ग्राम मीतली में चिन्हित मत्स्य विभाग की कुल 5.6000 हेक्टेअर भूमि में से विवादित हिस्से को छोड़ते हुए 5.0700 हेक्टेअर जमीन को नि:शुल्क चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जहां जिले में लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, वहीं नये डॉक्टर भी तैय...