बागपत, जुलाई 11 -- बागपत में गुरुवार की सुबह 9 बजर 4 मिनट पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का हरियाणा का झज्जर में था। भूकंप का झटका लगते ही लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल गए। अभी तक जिलेभर में कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि कमरे से बाहर निकलकर मोहल्ले की गलियों में लोग भूकंप को लेकर चर्चा करते रहे। गुरुवार की सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर जिलेभर में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप 4.1 तीव्रता का था और इसका हरियाणा का झज्जर था। बागपत के साथ ही बड़ौत, खेकड़ा, रटौल, सिंघावली अहीर, बालैनी, छपरौली और बिनौली में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। लोग घर से निकलकर भूकंप की चर्चाएं भी करते दिखे। वहीं, भूकंप के दौरान बागपत में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बागपत निवासी विकास, राजू शर्मा, मोनू उपाध्याय आदि ने...