बागपत, नवम्बर 3 -- अब शादी, जन्मदिन जैसे कार्यक्रमों में बागपत के लोग पर्यावरण बचाने का संकल्प दोहराते नजर आएंगे। इस दिशा में ग्राम पंचायतों के सहयोग से "बागपत बर्तन बैंक" योजना की शुरुआत की गई है। फिलहाल छह ब्लॉकों में योजना की शुरूआत की गई है, लेकिन बाद में इसका विस्तार सभी 244 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। बागपत जिले में ग्रामीण आयोजनों, शादियों और धार्मिक कार्यक्रमों में डिस्पोजेबल प्लास्टिक बर्तनों के बड़े पैमाने पर उपयोग से हर महीने कई टन कचरा उत्पन्न हो रहा था। यह कचरा जल स्रोतों और खेतों में फैलकर पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती बन रहा था। इस समस्या से निपटने और ग्रामीणों को सस्ता व टिकाऊ विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने बर्तन बैंक योजना शुरु की है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के निवासी सामाजिक आयोजनों, समारोहों और सामुदायिक...