बागपत, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के तहत बुधवार को चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशुचिकित्सा संस्थान में श्रमिक पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव ने बताया कि शिविर में 25 निर्माण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाए गए, जबकि 48 अन्य श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने श्रमिकों को मातृत्व, शिक्षा प्रोत्साहन, कन्या विवाह सहायता, मृत्यु व दिव्यांगता सहायता तथा गंभीर बीमारी सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...