बागपत, नवम्बर 23 -- जिले की आबे हवा सांस लेने लायक नहीं है। निरंतर वायु प्रदूषण घटता-बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते शासन ने डीजल से चलने वाले थ्री व्हीलरों को बंद करने के आदेश दिए गए है, लेकिन जिले में ये वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे है। आदेश का पालन कराने में जिला प्रशासन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। लगातार जिले की हवा लोगों की सांसों पर कब्जा किए हुए है। जो बीमार है उन्हें तो परेशानी हो रही है, वहीं जो स्वस्थ व्यक्ति है वह भी बीमार होने शुरू हो गए है। सांस लेने में जहां दिक्कत हो रही है, वहीं गली में खरास की समस्या भी वायु प्रदूषण की वजह से बन गई है। वहीं दूषित हवा ने सांस के मरीजों के लिए चिंता बढ़ाई हुई है। जिले में हवा इतना कहर बरपा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए है। खानापूर्ति तो खूब की जा रही है। बागपत की हवा ...