बागपत, दिसम्बर 13 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में शनिवार सुबह 5:00 बजे बदमाशों ने गांव के 55 वर्षीय दुकानदार ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। दुकानदार की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि 10 दिन पूर्व मामूली बात को लेकर वर्तमान प्रधान देवप्रिय से विवाद हुआ था। विवाद के बाद प्रधान ने तमंचा दिखाया था। जिसकी शिकायत की गई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद ...