बागपत, मई 15 -- सिरसली गांव में बुधवार को सरेशाम ग्राम प्रधान पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलिया बरसाकर हत्या कर दी। जबकि उनके पास बैठे एक युवक को भी गोली लगी। घटना के बाद से गांव में दशहत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर एसपी बागपत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान की हत्या की गई है। सिरसली के ग्राम प्रधान 48 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र गंभीर सिंह बुधवार को शाम के समय गांव के टेम्पो स्टैंड के पास तेजवीर के मकान के सामने कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें ग्राम प्रधान को कई गोली लगी, जबकि उसके पास बैठे तेजवीर के पुत्र विनित के हाथ में गोली लगी। घटना को अंजाम देने के बाद...