हापुड़, नवम्बर 26 -- बागपत में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला, पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में हापुड़ के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कुश्ती संघ के सचिव रामकुमार त्यागी को आमंत्रित कर सम्मानित किया। रामकुमार त्यागी के निर्देशन में प्रदेश के बहुत से पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है। बागपत में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने पहलवानों का मार्गदर्शन किया। साथ ही इस क्षेत्र में सफलता पाने के टिप्स भी दिए। स्वागत करने वालों में सोहनवीर सिंह, अर्जुन अवार्डी सुनील राणा, सीआईएसएफ कोच सतपाल यादव, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव सुरेश उपाध्याय, राजकुमार मिश्रा, कोच मास्टर चतर सिंह, कोच धर्मेंद्र सिंह, कोच सूरज सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...