बागपत, फरवरी 8 -- विदेश भेजकर मालामाल होने का सुनहरा सपना दिखाकर कबूतर बाज बागपत के 20 से अधिक लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके है। जनपद का शायद ही कोई ऐसा थाना बचा होगा, जहां विदेश भेजने के नाम पर कबूतबाजों ने सीधे-साधे लोगों को न ठगा हो। पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर कई ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अरे भाई यहां कब तक दो सौ-तीन सौ रुपये की मजदूरी करोगे, इससे तो अच्छा है सउदी अरब चले जाओ। महीने के लाखों रुपये कमाओगे। साल भर में ही परिवार की आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी। गांव में रूतबा भी बढ़ेगा। अगर विदेश जाना है, तो हमें बताओ। हमारा जुगाड़ है, फटाक से विदेश पहुंचा देंगे। कुछ इसी तरह के सुनहरे सपने दिखाकर कबूतरबाज सीधे-साधे लोगों को करोड़ों रुपये का फटका लगा चुके है। लोग भी माला-माल होने के मोह में इन कबूतरबाजों को कर्ज या फिर जमीन बेच...