बागपत, जनवरी 15 -- बागपत। चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं आबकारी विभाग की अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी मीना ने गुरुवार को बागपत और रमाला सहकारी शुगर मिल का निरीक्षण किया। बताया गया कि बागपत मिल के विस्तारीकरण को लेकर स्थलीय निरीक्षण के बाद अब इसकी प्रक्रिया रफ्तार पकड लेगी। मिल का डीपीआर तैयार है और आगामी कैबिनेट की मीटिग में प्रस्ताव रखा जाएगा। बागपत सहकारी चीनी मिल का विस्तारीकरण के लिए सरकार ने 688 करोड़ रुपये की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार है। विस्तार होने के बाद मिल की पैराई क्षमता 25 हजार से बढ़कर 50 हजार कुंतल हो जाएगी। मिल के उपसभापति कृष्णपाल सिंह ने बताया कि मिल की क्षमतावृद्धि के लिए ही चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं आबकारी विभाग की अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी मीना ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिल की पेराई ...