लखनऊ, सितम्बर 9 -- 29वीं सब जूनियर उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। 29वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। शाम को खेले गए दूसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया लेकिन बागपत के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा। सुबह के मुकाबले में लखनऊ ने अलीगढ़ को मात दी थी। लखनऊ जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष नियाज अहमद के अनुसार नॉकआउट राउंड में लखनऊ की टीम हारकर मुकाबले से बाहर हो गई है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा संकुल में खेले जा रहे मुकाबले में सुबल के सत्र में लखनऊ ने अलीगढ़ को 52-33 अंकों के अंतर से हराया। देर शाम को खेले गए मुकाबले में बागपत ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में 57-50 अंकों से पराजित किया। बागपत के पार्थ ने 20 अंक...