बागपत, अप्रैल 20 -- बागपत। सीडीओ नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को बागपत तहसील परिसर में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 20 शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना, नायब तहसीलदार मोनिका यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...