संवाददाता, अक्टूबर 13 -- बागपत के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद मौलाना इब्राहिम सोमवार को बोरिया बिस्तर बांधकर अपने पैतृक गांव रवाना हो गए। इस दौरान सांसद से लेकर ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन से वे रोते बिलखते ग्रामीणों से विदा लेकर गांव छोड़ गए। दो दिन पहले गांगनौली की बड़ी मस्जिद में मौलाना इब्राहिम द्वारा पढ़ने के लिए टोकने पर उनकी पत्नी इसराना व दो बेटियों सुमय्या, सोफिया की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या करने वाले मुफ्ती के दो शिष्यों (बाल अपचारियों) को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा भी कर दिया है। मस्जिद में खुद को अकेला महसूस कर रहे मौलाना इब्राहिम काफी परेशान हाल रहे। पत्नी व बेटियों के बिना वे काफी टूट गए। दो दिनों से ग्रामीणों के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उनके दुख को साझा करने ...