बागपत, मई 30 -- दी बागपत कोऑपरेटिव चीनी मिल में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के निदेशक निर्वाचित होने पर कृष्णपाल सिंह स्वागत किया गया। मिल के प्रधान प्रबन्धक प्रदीप कुमार ने फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ साथ पटका पहनाया गया। निदेशक कृष्णपाल सिंह ने चीनी मिल की क्षमता वृद्धि कराये जाने हेतु प्रबल प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्रबन्ध समिति के समस्त संचालक सदस्य श्रीपाल, सतीश, संदीप, जयप्रकाश, नरेन्द्र, भरत सिंह, रामनिवास, लक्ष्मण सिंह, आदित्य, चरण सिंह, राजबाला, कुसुम, चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी, मुख्य रसायनविद, मुख्य लेखाकार एवम् वरिष्ठ उप प्रबन्धक (ईडीपी) इत्यादि अधिकारीगण एवम् अन्य सम्मानित कृषक भाईयों के साथ-साथ चीनी मिल के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...