बागपत, मई 25 -- कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा पर शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के 117 गांवों में चलने वाले अभियान की तैयारी समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र प्रभारी डा. लक्ष्मीकांत ने बताया कि बैठक में जनपद बागपत में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले अभियान की रूपरेखा तय की गई, जिसके अंतर्गत जिले के 117 ग्रामों में यह अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, पशुपालन, सहकारिता एवं कृषि विज्ञान केंद्र समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए तीन टीमों का गठन किया जाएगा। बैठक में उप कृषि निदेशक बाल गोविंद यादव, वैज्ञानिक शिवम सिंह, विनेश कुमार, रवि क...