बागपत, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कुल 178 पुनर्वासित बंधुआ श्रमिकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनमें जनपद बागपत के 13 श्रमिक भी शामिल हैं, जो अपने जीवन में पहली बार इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। श्रमिकों की बस को बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और डीएम अस्मिता लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि यह सभी श्रमिक, जिन्हें विभिन्न कार्यस्थलों से बंधुआ श्रम की परिस्थिति से मुक्त कराकर पुनर्वासित किया गया है, अब अपने जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं। केंद्र सरकार की बंधुआ श्रम पुनर्वासन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पुरुष श्रमिक को एक लाख और महिला श्रमिक को दो लाख रुपये ...