शामली, अप्रैल 8 -- एटीएम की 5.26 करोड़ की राशि के गबन में पकड़े गए हसनपुर निवासी रॉकी के घर से परिजन लापता है। घेर में पशु बंधे है जिन्हें पड़ोस के लोग चारा पानी डाल रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि मामला कई दिनों से चल रहा है। बागपत पुलिस कई बार उनके घर पर आ चुकी है। एटीएम में डाली जाने वाली 5.26 करोड़ की रकम के गबन का एक आरोपी हसनपुर निवासी रॉकी भी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत में गडढ़े में दबाई गई रकम भी बरामद की है। इस घटनाक्रम के अगले दिन सोमवार को भी गांव ग्रामीण आपस में रॉकी के गबन पर चर्चा करते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि अब से पहले रॉकी के बारे में ऐसा कुछ नहीं सुना था। उसके खिलाफ कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है। उन्हें इतना पता है कि रॉकी एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी में काम करता था। यह मामला करीब एक माह से चल रहा था। बागपत...