बागपत, जून 2 -- बागपत चीनी मिल क्षेत्र के 52 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सीसीओ राजदीप बालियान व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अनिल कुमार ने नेतृत्व में बिजनौर के प्रकाशपुर चीनी मिल के पौधशाला (नर्सरी) का शैक्षणिक भ्रमण करने पहुंचा। किसानों को गन्ना खेती में उपयोग होने वाली आधुनिक एवं उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। बिजनौरके प्रशिक्षक ने पौधशाला में ट्रेंच विधि से की जा रही बुवाई, पेड़ी प्रबंधन, नवीन प्रजातियों की पहचान, गन्ने की पैदावार बढ़ाने की वैज्ञानिक विधियाँ और जैविक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। किसानों ने गन्ने की उन्नत किस्मों को देखा और जाना कि किस तरह ये प्रजातियाँ अधिक उत्पादन देने के साथ-साथ कीट-रोग प्रतिरोधी भी हैं। सीसीओ राजदीप बालियान ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक दौरों से किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, जिसस...