बागपत, अक्टूबर 14 -- सिरसलगढ़ गांव में रविवार की शाम रालोद सांसद डॉ. राजकुमार सागवान का स्वागत समारोह किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह उज्जवल के आवास पर हुई सभा में सांसद ने कहा रालोद गरीब किसान मजदूरों के हितों के लिए दिन रात कार्य कर रहा हैं। पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी दिल्ली में किसानों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। कहा कि जनपद में हरियाणा की तर्ज पर विकास होगा। किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिनों के भीतर कराने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की गई है। उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्रामीणों को बिनौली से लेकर केडवा तक सड़क का चौड़ी कराने और गांव के शिव मंदिर से चिरचिटा तक कच्चे रास्ते पर सीसी रोड़ बनवाने और जल्द ही दिल...