बागपत, सितम्बर 16 -- बागपत। दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में 23 जुलाई को सानिया की परिजनों ने हत्या के बाद शव दफना दिया था। पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा हुआ था। सानिया की मौत के बाद अब उसके प्रेमी सागर ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि वह अपने मकान के बाहरी हिस्से में बने बाथरूम में बेहोश पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने बिनौली सीएचसी पर उपचार कराया, जहां चिकित्सक ने उसे गंभीर हालत में देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। वहीं, दोघट थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह ने बताया कि अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि सागर ने क्या खाया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन मेरठ से उसे अपने साथ ले गए। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...