बागपत, अगस्त 15 -- बागपत। जिलेभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र वंदना चौक पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई। अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना और नगर पालिका चेयरमैन राजूद्वीन एडवोकेट भी मौजूद रहे। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यमंत्री केपी मलिक और जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बलिदान को नमन किया। राज्यमंत्री केपी मलिक ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कहा कि इस आजादी के लिए जिन वीर सपूतों ने बलिदान दिया है, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं से देश की एकता, अखंडता और प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया और ...