बागपत, मई 17 -- बागपत। बड़ौत की नेहरू रोड पर शुक्रवार रात रुपयों के लेनदेन को लेकर सूदखोरों ने 50 वर्षीय महिला की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला अपने बेटों के साथ हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची थी। महिला ओमवीरी का पति ब्रह्मपाल ट्रक चालक है और दो बच्चे मनीष व नवीन बड़ौत में ही मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ब्रह्मपाल के दोनों लड़कों ने गुराना रोड निवासी कुछ लोगों से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे। दोनों इसी माह उधारी के रुपये लौटाने की भी बात कर रहे थे। शुक्रवार रात मनीष और नवीन नेहरू रोड से वापस घर लौट रहे थे। सूदखोरों में वहां उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने दोनों भाइयों के साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बात की जानकारी होने में ओमवीरी वहां प...