बागपत, नवम्बर 15 -- बागपत। नहर, रजवाहों की पटरी पर बिना अनुमति सड़क बनाने वाले कालोनाइजर्स पर सिंचाई विभाग ने कार्रवाई की है। सड़क को तोड़ते हुए नोटिस भी जारी किया गया है। दरअसल, पूर्वी यमुना नहर और रजवाहों की पटरी किनारे धड़ाधड़ काटी जा रही कॉलोनी के ठेकेदारों द्वारा नियमों को भी ताक पर रखा जा रहा है कॉलोनाइजरों द्वारा नहर और रजवाहों की पटरी का भी अपने हिसाब से अतिक्रमण कर प्रयोग किया जा रहा है। प्लॉट खरीदने वाले लोगों को सरकारी रास्तों का लुभावना लालच देकर प्लॉट तो बेचे जा रहे हैं, लेकिन नियमों की भी अनदेखी की जा रही हैं। इस पर अब सिंचाई विभाग का चाबुक चला है। पूर्व में मुख्यमंत्री को हुई शिकायत के बाद सिंचाई विभाग हरकत में आया है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार के नेतृत्व में मीरापुर रजवाहे की पटरी पर बनाई गई सड़क को बुलडोजर से तो...