बागपत, मई 31 -- बागपत। एसपीआरसी महाविद्यालय में वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को सभा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की प्रबंधक कमेटी और शिक्षकों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। प्राचार्या डॉ. राजलक्ष्मी ने पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता की गाथाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। विद्यार्थियों को उनके साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। छात्रों द्वारा भी वीररस से ओतप्रोत कविताओं और भाषणों की प्रस्तुति दी गई, जिसने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...