बागपत, नवम्बर 24 -- गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर सोमवार को शहर में शीश मार्ग यात्रा पहुंची, जो कई मार्गों से गुजरी। यात्रा का नगर में जगह-जगह सर्वसमाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली से चलकर शीश मार्ग यात्रा बागपत पहुंची। यात्रा नगर के राष्ट्र वंदना चौक से होलिका चौक, शौकत मार्केट, गांधी बाजार, सर्राफा बाजार, यमुना रोड से होते हुए गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब यमुना रोड पहुंची, जहां गुरद्वारे में अरदास हुई और गुरु प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत शीश मार्ग यात्रा कोर्ट रोड से होते हुए नगर के जैन अतिथि भवन पहुंची, जहां गुरु तेग बहादुर की शहादत पर विशाल नगर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यात्रा में दिल्ली के साथ ही अन्य प्रदेशों से आए ग्रंथियों ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला।...