बागपत, नवम्बर 9 -- मीतली-बसौद गांव के बीच नहर के रास्ते पर बाइक सवार बुढेड़ा गांव के अधिवक्ता रविंद्र और उनके चचेरे भाई प्रवेश पर गोली चलाई गई। कमर में गोली लगने से अधिवक्ता का चचेरा भाई घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है। बुढेडा गांव निवासी विशेष लोक अभियोजक इंद्रपाल गुर्जर के बेटे की शादी पर भात की रस्म को लेकर परिवार वाले शनिवार को पाबला गांव आए थे। बताया कि शनिवार देर रात उनके छोटे भाई अधिवक्ता रविंद्र और चचेरे भाई प्रवेश वापस लौटने लगे। जैसे ही मीतली-बसौद मार्ग पर मंदिर से आगे नहर के रास्ते पर पहुंचे तो पीछे से किसी ने गोली चला दी, जो बाइक पर पीछे बैठे प्रवेश की कमर में लगी। काफी दूर जाकर बाइक रोकने के बाद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। घायल प्रवेश को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर ...