बागपत, अप्रैल 21 -- बड़ौत आजाद नगर कॉलोनी में रेडीमेड कपड़े के शोरूम में रविवार रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने घण्टों की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से शोरूम में तीस लाख का नुकसान हुआ। मलकपुर गांव निवासी रामनिवास का बड़ौत की आजाद नगर कालोनी में रेडीमेड कपड़ों के शोरूम है। रविवार देर रात बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुएं को देख कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर आग बुझाने का प्रयास किया। जब दुकान का शटर खोला गया तो हवा लगने से आग और भड़क गई। लोगों ने सबमर्सिबल पंप और बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक रामनिवास ने बताया कि ...