बागपत, जून 21 -- बागपत। बड़ौत के दिल्ली बस स्टैंड के पास शुक्रवार देर रात गाली देने का विरोध करने पर रालोद के पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ चार युवकों ने मारपीट की। तमंचे से फायर करने का प्रयास किया, लेकिन गोली मिस हो गई। कार्रवाई की मांग को रालोद कार्यकर्ताओ ने कोतवाली में हंगामा किया। चन्दनहेड़ी निवासी रालोद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश मलिक का नगर के दिल्ली स्टैंड के पास ऑफिस है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात वह बस स्टैंड के पास खड़े थे। वहां पर खड़े कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहे थे। उन्होंने गाली देने से रोका तो युवक उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद युवक हाथों में तमंचे लेकर रालोद नेता के ऑफिस पर पहुंचे ...