बागपत, मई 17 -- बागपत। रटौल में एक राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वह श्मशान घाट में बेहोश मिला था जिसके बाद परिजनों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रटौल निवासी अमित पुत्र नरेश राजमिस्त्री का काम करता था। वह शुक्रवार दोपहर को रटौल के ही श्मशान घाट में बेहोशी की हालत में मिला था। किसानों ने देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी थी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे थे और बेहोशी की हालत में रटौल में ही एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था जहां होश आने पर उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई थी। परिजन उसे तुरंत दिल्ली के एक अस्पताल में ले गये जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...