बागपत, मई 12 -- रटौल में एक मकान का ताला तोड़कर चोर दो लाख के छह बकरे चोरी कर ले गये। चोरी करते समय घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। रटौल निवासी शकील का बस स्टैंड के समीप दुकान और घर है। उसने बताया कि रात्रि वह घर का गेट लगाकर अन्दर आकर सो गये। रात्रि में चोर ब्रेजा गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और गेट का ताला तोड़ वहां मौजूद 6 बकरे चोरी कर ले गये। सुबह जब पीड़ित परिवार जागा तो घटना का पता चला। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो घटना कैमरे मे कैद हो गयी। बकरा चोरी की घटना के बाद अन्य बकरा पालकों मे भी दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...