बागपत, अप्रैल 29 -- श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को सम्मान समारोह आयो‌जित किया गया। कार्यक्रम के बीच यूपी बोर्ड के वर्ष 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में इंटरमीडियट में जनपद टॉपर शिवम समेत जिले की टॉप 10 में स्थान बनाने वाले 7 अन्य विद्यार्थियों को ट्राफी प्रदान की गई। हाईस्कूल में जनपद टॉप 10 में शामिल छात्रा को भी मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने बताया कि इंटरमीडिएट में 550 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमे से 170 छात्राएं थी। वहीं हाईस्कूल में 400 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इस बार इंटरमीडिएट में शिवम ने 91.6 फी...