बागपत, फरवरी 22 -- बागपत। दोघट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दस हजार का इनामी बदमाश दोघट पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी मां-बेटी को गोली मारने के मामले फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी से बाइक, तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को गाजियाबाद निस्तौली गांव निवासी गौरव पुत्र तेजवीर अपनी पत्नी नीतू, बेटी आधिरा व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल बिटावदा से गांव लौट रहा रहा था। जैसे वह दाहा बरनावा तिराहे पर पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी जिससे गोली लगने से नीतू और आधिरा घायल हो गए थे। गौरव ने घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को मामले में दोघट पुलिस व स्वाट टीम ने दो बदमाश देवे...